डरता हूँ मैं कहीँ कोई मेरे ज़ख्मो पर वार ना कर जाए ,
दबे हुए मरहम को कही कोई बेनकाब ना कर जाए ,
डरता हूँ मैं उडती पतंग पर कहीँ कोई पथराव ना कर जाए ,
जीवन कि डोर पर कहीँ कोई घाँट ना बन जाए .
डरता हूँ मैं जिन्दगी कि लहरों पर कहीँ कोई रुकावट ना बन जाए ,
आस्मान पर उद्तेय पक्षी को कही किसी कि नज़र ना लग जाए .
डरता हूँ मैं जीवन कि उस सचायी से ,
जिसने बाँध रखा है, उन बंदिशो ने जिन्होने जकड रखा है ,
शायद इस दर के कारन ही जिंदा हूँ मैं ,
शायद इस दर के कारन ही जिंदा हूँ मैं....
Thursday, February 8, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
! LOVE WALKIN IN RAIN COZ THEN NOBODY KNOWS THAT I AM CRYIN!!!...
2 comments:
kya baat hai !
subhan Allah!!
wah wah!!
sahi..
finally an original thing ;-)
never mind.. well written dude..
keep on rocking!!!
Post a Comment